• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taarak mehta ka ooltah chashmah new nattu kakas entry in the show
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (12:59 IST)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, यह एक्टर निभा रहा किरदार

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, यह एक्टर निभा रहा किरदार | taarak mehta ka ooltah chashmah new nattu kakas entry in the show
Photo - Screenshot
पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का अक्टूबर 2021 में निधन हो गया था। फैंस नट्टू काका को काफी मिस कर रहे थे। अब घनश्याम नायक के निधन के करीब 9 महीने बाद शो में नए नट्टू काका की एंट्री हो गई है।  
 
अब शो में एक्टर किरण भट्ट नए नट्टू काका का किरदार निभाएंगे। प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक वीडियो जारी कर नए नट्टू काका से मिलवाया है। असित कुमार मोदी ने वीडियो में कहते हैं, पुराने नट्टू काका ने ही इस इन नए नट्टू काका को भेजा है। जैसे आप उन्‍हें अपना प्‍यार देते रहे थे, वैसे ही आप नए नट्टू काका को भी अपना ढेर सारा प्‍यार दें।
 
वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड़ में भी नए नट्टू काका की दिखाई दिए हैं। नए नट्टू काका को देखकर फैंस काफी खुश है। वहीं खबर आ रही है कि तारक मेहता में जल्द ही नई दयाबेन की भी एंट्री होने वाली है। 
 
ये भी पढ़ें
46 साल की उम्र में भी कुंआरी हैं सुष्मिता सेन, बोलीं- 3 बार शादी करने के करीब पहुंची लेकिन भगवान ने बचा लिया