बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen reveals the reason why she never got married
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (14:32 IST)

46 साल की उम्र में भी कुंआरी हैं सुष्मिता सेन, बोलीं- 3 बार शादी करने के करीब पहुंची लेकिन भगवान ने बचा लिया

sushmita sen
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई-भाभी राजीव सेन और चारु असोपा के वैवाहिक जीवन में काफी समय से भूचाल आया हुआ है। चारु और राजीव दोनों एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। अब यह कपल तलाक के लिए कोर्ट पहुंच चुका है। वहीं सुष्मिता सेन भी अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। 

 
46 साल की सुष्‍मिता सेन ने भले ही अब तक शादी नहीं की हो, लेकिन उनका नाम कई लोगों से जुड़ चुका है। फैंस के मन में हमेशा ये सवाल रहा है कि आखिर क्यों सुष्मिता सेन ने कभी शादी नहीं की? अब सुष्‍मिता ने इन सवालों का जवाब दिया है। हाल ही में सुष्‍मिता ट्विंकल खन्ना के यूट्यूब चैनल पर दिखाई दीं, जहां उन्होंने अपने जीवन की गलतियों और रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बातचीत की है। 
 
सुष्मिता ने कहा, मेरी दोनों बेटियां शादी नहीं करने का कारण नहीं रही हैं। मैं तीन बार शादी करने के करीब पहुंच गई थी लेकिन इससे दूर हो गई और मुझे भगवान ने बचा लिया। मैं नहीं चाहती कि कोई भी आए और जिम्मेदारियों को शेयर करे, लेकिन कभी भी कोशिश न करें और मुझे इससे दूर जाने के लिए कहे।
 
सुष्मिता सेन ने कहा, सौभाग्य से मैं लाइफ में कुछ बहुत ही दिलचस्प लड़कों से मिली, लेकिन मेरा कभी शादी नहीं करने का एकमात्र कारण ये था कि वे निराश थे। इसका मेरे बच्चों से कोई लेना-देना नहीं है। मेरे बच्चे कभी इसमें शामिल नहीं थे। मेरे दोनों बच्चों ने मेरी लाइफ में लोगों को खुले दिल से स्वीकार किया है, कभी चेहरे पर शिकन तक नहीं आई।
 
सुष्मिता सेन का नाम निर्देशक विक्रम भट्ट, होटल व्यवसायी संजय नारंग, एक्टर रणदीप हुड्डा, सेलिब्रिटी मैनेजर बंटी सचदेव, बिजनेसमैन इम्तियाज खत्री, निर्देशक मुदस्सर अजीज, पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम, और रोहमन शॉल के साथ जुड़ चुका है। फिलहाल, रोहमन से ब्रेकअप करने के बाद सुष्मिता फिर से अकेली हो गई हैं।
 
बता दें कि, सुष्मिता सेन ने साल 1994 में 'मिस इंडिया' और 'मिस यूनिवर्स' का खिताब अपने नाम करने के बाद बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह आखिरी बार पर्दे पर फिल्म 'नो प्रॉब्लम' में नजर आई थीं। कुछ समय तक फिल्मी पर्दे से दूर रहने के बाद सुष्मिता ने वेब सीरीज 'आर्या' से जबरदस्त वापसी की है। 
 
ये भी पढ़ें
'नेशनल डॉक्टर्स डे' के मौके पर 'डॉक्टर जी' से सामने आया आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक