गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. r madhavan want to become army soldiers before actor
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (11:24 IST)

एक्टर नहीं बनना चाहते थे आर माधवन, बोले- कभी एक्टिंग की ट्रेनिंग नहीं ली

एक्टर नहीं बनना चाहते थे आर माधवन, बोले- कभी एक्टिंग की ट्रेनिंग नहीं ली | r madhavan want to become army soldiers before actor
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री : द नांबी इफेक्ट' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आर माधवन को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए दो दशक से अधिक का समय हो गया है। हाल ही में आर माधवन ने फिल्मों में यंग एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करने और उम्र के हिसाब से फिल्मों में रोल करने के बारे में बात की है। 

 
माधवन ने बताया है कि वह एक्टर नहीं बनना चाहते थे और उन्होंने कभी भी किसी से एक्टिंग की ट्रेनिंग नहीं ली है। आर माधवन ने कहा, मैं अपनी उम्र के हिसाब से रोल्स करना चाहता हूं। मैं किसी यंग एक्ट्रेस के साथ रोमांस नहीं करना चाहता हूं। 
 
उन्होंने कहा, यदि मुझे कोई रोमांटिक फिल्म ऑफर हो रही है तो, वो मेरी उम्र के हिसाब से होनी चाहिए या उसमें ऐसा कंटेंट होना चाहिए जो मेरे लिए सही हो। मैं वहां जाता हूं, जहां मैं इमोशनली कनेक्ट होता हूं। यदि कोई रोल मुझे अपील करता है, तो ही मैं उसे करता हूं।
 
आर माधवन ने कहा कि मैं कभी एक एक्टर नहीं बनना चाहता था और न ही मैंने एक्टर बनने के लिए कभी कोई ट्रेनिंग ली थी। इंडस्ट्री में मेरी फैमिली से कोई नहीं था और न ही मैं किसी को जानता था फिर भी मैं अभी तक यहां टिका हुआ हूं। इसका मतलब है कि मैंने कोई तो सही डिसीजन लिया होगा।
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : 'जलेबी गर्ल' रिया चक्रवर्ती का बोल्ड बिकिनी अवतार, देखिए तस्वीरें