मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor opened about double role in his upcoming film shamshera
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जून 2022 (18:23 IST)

रणबीर कपूर ने इस तरह हासिल किया 'शमशेरा' में डबल रोल, बोले- एक अभिनेता के तौर पर मैंने इसे जीता...

रणबीर कपूर ने इस तरह हासिल किया 'शमशेरा' में डबल रोल, बोले- एक अभिनेता के तौर पर मैंने इसे जीता... | ranbir kapoor opened about double role in his upcoming film shamshera
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में 'शमशेरा' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि फिल्म में रणबीर कपूर डबल रोल निभाने वाले हैं। वह फिल्म में बाप-बेटे दोनों का ही किरदार निभाने वाले हैं। 

 
रणबीर कपूर ने दोनों ही भूमिकाओं को पाने के लिए बहुत मेहनत की है। इस बात का खुलासा रणबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। रणबीर कपूर ने कहा, जब मुझे फिल्म के बारे में बताया गया था, तो यह वास्तव में मुझे डबल रोल के रूप में पेश नहीं किया गया था। लेकिन जब मैंने कहानी सुनी, तो आदित्य चोपड़ा और करण मल्होत्रा के लिए मेरी तत्काल प्रतिक्रिया थी कि मुझे पिता की भी भूमिका निभाने दें, क्योंकि वह बहुत महान किरदार था।
 
रणबीर ने बताया की डबल रोल करने के लिए उन्हें निर्माताओं को खूब मनाना पड़ा था। एक्टर ने कहा, यह बहुत बड़ी भूमिका है और यह एक अभिनेता के लिए बहुत ही दिलचस्प, मजेदार पार्ट है। फिर, मुझे वास्तव में आदि और करण को समझाना पड़ा। मुझे लगता है कि उसके बाद करण ने कुछ लुक देखे, टेस्ट लिया और वो तब जाकर मेरी बात से आश्वस्त हो गए।
 
रणबीर कपूर ने कहा, शुरुआत में यह मुझे ऑफर नहीं किया गया था, लेकिन एक अभिनेता के तौर पर मैंने इसे जीता है। वे दो अनोखे किरदार थे और मेरे जैसे अभिनेता के लिए दो अलग-अलग किरदार निभाना और उन्हें अलग बनाना मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण और रोमांचक था।
 
बता दें कि फिल्म रणबीर कपूर शमेशरा और उनके बेटे बल्ली के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणबीर पहली बार डबल रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म में रणबीर के अलावा वाणी कपूर और संजय दत्त अहम किरदार में है। यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
सोफिया हयात की उपवास ने कर दी हालत खराब, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती