शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut reacts to uddhav thackerays resignation video viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जून 2022 (17:18 IST)

कंगना रनौट ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज, बोलीं- जब पाप बढ़ जाता है तो...

कंगना रनौट ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज, बोलीं- जब पाप बढ़ जाता है तो... | kangana ranaut reacts to uddhav thackerays resignation video viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अब कंगना ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। महाराष्ट्र की राजनीति में आए भूचाल के बाद उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद कंगना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी करते हुए उद्धव ठाकरे और उनकी सरकार पर वार किया है।

 
वीडियो में कंगना ने कहा, 1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। 1975 में लोक नेता जय प्रकाश नारायण की एक ललकार से सिंघासन छोड़ो की जनता आती है और सिंघासन गिर गए थे। 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है, उसका घमंड टूटना भी निश्चित है। यह किसी व्यक्ति की शक्ति नहीं है। ये शक्ति है सच्चे चरित्र की।
 
उन्होंने कहा, दूसरी बात... हनुमान जी को शिव का 12वां अवतार माना जाता है और जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते। हर हर महादेव, जय हिंद, जय महाराष्ट्र। इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है।' 
 
बता दें कि कंगना रनौट अक्सर शिवसेना से पंगा लेती नजर आती रहती हैं। इससे पहले वह कई बार संजय राउत भिंड चुकी हैं। जब बीएमसी ने कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया था तब भी एक्ट्रेस ने उद्धव सरकार पर जमकर निशाना साधा था। 
 
ये भी पढ़ें
अर्जुन कपूर ने बताई 'केजीएफ 2' और 'पुष्पा' की सफलता की वजह, इन बॉलीवुड फिल्मों से की तुलना