• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sofia hayat hospitalised after fasting
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 जून 2022 (19:11 IST)

सोफिया हयात की उपवास ने कर दी हालत खराब, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

उपवास ने कर दी सोफिया हयात की हालत खराब, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती | sofia hayat hospitalised after fasting
एक्ट्रेस से नन बनीं 'बिग बॉस' फेम सोफिया हयात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोफिया ने व्रत रका हुआ था, जिसमें उनकी हालत खराब हो गई। सोफिया की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें बेहोशी के बाद हॉस्पिटलाइज़ कराना पड़ा। सोफिया ने बताया कि बॉडी की सफाई के लिए वह फास्ट और एनिमा के प्रॉसेस से गुजरीं, जिसके बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई।

 
सोफिया ने बताया, मैं फास्टिंग और एनिमा के जरिए बॉडी की सफाई की प्रैक्टिस कर रही थी। मुझे लगता है कि सफाई के इस प्रॉसेस के दौरान ही मेरे शरीर से काफी अधिक मात्रा में सॉल्ट और इलेक्ट्रोलाइट्स निकल गए। यह लेवल इतना नीचे गिरा जो कि बहुत खतरनाक था। मैंने नर्स से कहा कि मुझे 5 पैकेट्स सॉल्ट दे दे।
 
उन्होंने कहा, मैं कांप रही थी। मैंने हॉस्पिटल से अपने एक फ्रेंड से बात की, वह हीलर है और फिर मैंने अच्छा महसूस किया। और फिर आखिरकार मैंने फास्ट छोड़ दिया और मुझे खाना पड़ा ताकि मैं अपनी बॉडी की जरूरत को पूरा कर सकूं। मेरा शरीर इस वक्त फास्ट करना नहीं चाह रहा। 
 
सोफिया अब बेहतर महसूस कर रही हैं और उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी मिल चुकी है। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि इससे पहले उन्होंने साल 2014 में फास्ट रखा था, तब वह काफी ठीक थीं।
 
ये भी पढ़ें
'ए भैंस' का जवाब गधा, कुत्ता, बन्दर, उल्लू का पट्ठा.. : मजेदार चुटकुला