• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. esha gupta talk about nepotism in bollywood
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जून 2022 (16:39 IST)

स्टार किड्स पर भड़कीं ईशा गुप्ता, बोलीं- बाहर से आने वाले लोगों की मदद के लिए यहां कोई नहीं...

स्टार किड्स पर भड़कीं ईशा गुप्ता, बोलीं- बाहर से आने वाले लोगों की मदद के लिए यहां कोई नहीं... | esha gupta talk about nepotism in bollywood
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अक्सर अपनी बोल्डनेस की वजह से चर्चा में रहती हैं। ईशा हाल ही में बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम 3' में नजर आई थीं। ईशा गुप्ता आज इंडस्ट्री में एक अच्छे मुकाम पर पहुंच गई हैं, लेकिन यह सफर उनके लिए आसान नहीं रहा।
 
ईशा गुप्ता को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 10 साल हो गए हैं। ईशा ने बताया कि एक आउटसाइडर होने के चलते फिल्म इंडस्ट्री में इस मुकाम तक पहुंचने का रास्ता बहुत लंबा और मुश्किलों भरा रहा है। उन्होंने कहा, फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आने वाले लोगों की मदद के लिए यहां कोई नहीं है। मैं जिन लोगों में भी मिली, उनमें से बहुत कम ही सच्चे और रियल लोग थे। 
 
ईशा ने कहा, बहुत कम लोग हैं जो आपकी कामयाबी देखना चाहते हैं। मैं यदि इसी फिल्म इंडस्ट्री की होती तो यहां मेरी जर्नी बहुत आसान होती। आप फ्लॉप फिल्में दे सकते हैं, क्योंकि आपके पास खुद को साबित करने के लिए कई मौके होते हैं। जब मेरी पहली फिल्म फ्लॉप हुई थी तो मैं डर गई थी। मुझे लगा कि अब सब खत्म हो गया है और मुझे कोई दूसरा काम भी नहीं मिलेगा। हालांकि इसके बाद मैंने खुद को संभाला और जब काम करना शुरू किया तो समझ आया कि यही जीवन है।
 
ये भी पढ़ें
साउथ एक्ट्रेस मीना के पति का 48 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार