शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone said wait for me on fighter co star hrithik roshan video
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जून 2022 (15:33 IST)

रितिक रोशन ने शेयर किया अपना फूडी साइड, दीपिका पादुकोण ने कहा 'मेरे लिए रुको'

Hrithik Roshan
बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन जल्द ही देश की पहली एरियल एक्शन ड्रामा 'फाइटर' की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सुपरस्टार की लोकप्रियता और सोशल मीडिया पर यंग इंडिया के साथ जुड़ाव को देखते हुए, रितिक ने अपने और क्रू के साथ एक बीटीएस बिंज-मील वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर की। 

 
इस वीडियो में टीम को बर्गर, फ्राइज़ खाते और शूटिंग से समय निकाल कर साइट्स को एंजॉय करते देखा जा सकता है। हाल में रितिक रोशन ने अपने एक फनी पोस्ट में इसे शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे एक ऐसी टीम मिली, जिसे खाने से उतना ही प्यार है जितना मुझे। फूडीज असेंबल!'
 
देश के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले रितिक के फूडी-साइड की झलक पेश करने वाले इस वीडियो को देख उनके सभी सोशल मीडिय फैन्स हैरान है। हालांकि वो एक्टर की इस फन साइड को भी खूब एंजॉय कर रहें है।
 
रितिक ने अक्सर हमें अपना यह साइड दिखाया है जिसमें उन्होंने समोसे के लिए अपने प्यार के बारे को जाहिर किया और शूटिंग के दौरान खाने के मेनू कार्ड को गंभीरता से देखा। रितिक रोशन की फाइटर सह-कलाकार दीपिका पादुकोण, जो एक और स्व-घोषित खाने की शौकीन हैं, वीडियो का जवाब देने वालों में सबसे पहले थीं, उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है 'वेट फॉर मी'।
 
ऐसे में फैंस दोनों को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फाइटर के साथ आखिरकार ऐसा ही होने जा रहा है। बता दें कि फिल्म 'फाइटर' में रितिक इंडियन पायलट के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण पहली बार रितिक रोशन के साथ नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
आमिर खान ने अपने फर्स्ट लव का किया खुलासा, बोले- वह मेरे साथ टेनिक क्लब में थीं...