गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mira rajput unable to get veg food in italy
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 जून 2022 (12:26 IST)

मीरा राजपूत को नहीं मिला शाकाहारी खाना, इटली की होटल पर भड़कीं शाहिद की पत्नी

मीरा राजपूत को नहीं मिला शाकाहारी खाना, इटली की होटल पर भड़कीं शाहिद की पत्नी | mira rajput unable to get veg food in italy
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही मनोरंजन जगत का हिस्सा ना हो, लेकिन वह हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इन दिनों अपनी फैमिली के साथ इटली में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। 

 
मीरा इटली वेकेशन की कई तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। लेकिन अब इटली ट्रिप के दौरान मीरा के साथ कुछ ऐसा हो गया जिससे वह काफी गुस्सा हो गई हैं। उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया है। दरअसल, मीरा राजपूत अपने परिवार के साथ इटली की जिस होटल में खाना खाने पहुंची थीं, वह उन्हें वेज खाना नहीं मिला।
 
मीरा ने इंस्टाग्राम पर इस होटल को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'अगर आप एक इंडियन हैं और वेजिटेरियन भी तो इस होटल को स्किप करें। खाने का काफी सीमित ऑप्शन, शाकाहारी को सहज महसूस कराने के कोशिश के बिना। खराब लिनन और गंदी चादरें। शिकायत करने वाला कोई नहीं, लेकिन लिस्ट को टाइट रखें... अब पलेर्मो जा रहे हैं।'
 
बता दें कि मीरा राजपूत शाकाहारी हैं। मीरा अक्सर सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह फैंस के साथ अपनी ग्लैमरस तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें
'राष्ट्र कवच ओम' के‍ लिए आदित्य रॉय कपूर ने की कड़ी मेहनत, इस स्ट्रिक्ट डाइट को किया फॉलो