मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vidyut jammwal was seen doing yoga lap in himalayas
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 जून 2022 (17:03 IST)

शर्टलेस होकर विद्युत जामवाल ने बर्फ में बैठकर किया योग, वीडियो वायरल

शर्टलेस होकर विद्युत जामवाल ने बर्फ में बैठकर किया योग, वीडियो वायरल | vidyut jammwal was seen doing yoga lap in himalayas
विद्युत जामवाल बॉलीवुड के बेहतरीन एक्शन स्टार्स में से एक हैं। वह अपनी फिल्मों में काफी धमाकेदार एक्शन सीन करते नजर आते हैं। विद्युत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'खुदा हाफिज : चैप्टर 2' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच विद्युत जामवाल का एक वीडियो सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।

 
इस वीडियो में विद्युत जामवाल हिमायल पर छह फीट गहरी बर्फ में ढके नजर आ रहे हैं। उन्होंने शर्टलेस होकर बर्फ के अंदर बैठे हुए देखा जा सकता है। वह कलारिपयाट्टू (भारतीय मार्शियल आर्ट्स) का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्हें श्वास को नियंत्रित करने के लिए क्रियाओं को करते हुए देखा जा सकता है।
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए विद्युत ने कैप्शन में‍ लिखा, 'कलारिपयाट्टू कहता है...आपके अंदर का योगी उदय के इंतजार में है।' 
 
विद्युत जामवाल इन दिनों 'खुदा हाफिज 2' का प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में शिवालेखा ओबेरॉय भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर बनेगी बायोपिक, इस दिन होगी रिलीज