गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahhi vij and jai bhanushali files complaint against the cook threatens to kill them
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (10:51 IST)

माही विज और जय भानुशाली को कुक ने दी जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस बोलीं- अपनी बेटी के लिए डर रही हूं...

mahhi vij
टीवी के पॉपुलर कपल एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कपल को उनके कुछ ने जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद से जय और माही अपनी बेटी तारा को लेकर काफी परेशान है। कुक के खिलाफ एक्शन लेते हुए दोनों ने पुलिस थाने जाकर शिकायत भी दर्ज कराई है। 

 
खबरों के अनुसार कुक ने माही और जय के साथ उनकी दो साल की बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी है। इस सिलसिले में एक्ट्रेस ने कई सारे ट्वीट्स भी किए थे, हालांकि बाद में उन्होंने इन्हें डिलीट कर दिया। इन ट्विट्स के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। 
 
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में माही विज ने बताया, बस 3 दिन ही हुए थे और हमें पता चल गया था कि वह चोरी कर रहा है। जब मैंने इस बारे में जय को बताया तो उनसे कुक से बिल सेटल करने की बात की, लेकिन कुक पूरे महीने की सैलरी मांग रहा था। इस पर जय ने वजह पूछी तो उसने कहा- 200 बिहारी लाकर खड़ा कर दूंगा। इतना ही नहीं उसने शराब पीकर हमें गाली भी दी। इसके बाद हम पुलिस के पास गए। मुझे अपने लिए डर नहीं है, लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए डर रही हूं।
 
माही और जय की शिकायत के बाद पुलिस ने कुक को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वह बेल पर बाहर आ गया है। माही ने कहा, जब हम पुलिस स्टेशन गए थे तो वह मुझे बार- बार फोन कर रहा था। मेरे पास सारी रिकॉर्डिंग है। इन दिनों आसपास जो भी हो रहा है वो बेहद डरावना है। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैं अपने परिवार की सेफ्टी के लिए परेशान हूं। मुझे पता चला कि वह बेल पर बाहर आ गया है। क्या होगा अगर वह सच में मेरे घर के बाहर लोगों को लेकर आए और हमें निशाना बनाए? इस मामले के बाद से ही जय भानुशाली और माही विज काफी परेशान हैं। 
 
ये भी पढ़ें
एक्टर नहीं बनना चाहते थे आर माधवन, बोले- कभी एक्टिंग की ट्रेनिंग नहीं ली