शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushmita sen and rohman shawl are living in together
Written By

सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग लिव इन में हुई शिफ्ट!

सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग लिव इन में हुई शिफ्ट! - sushmita sen and rohman shawl are living in together
Photo : Instagram
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सुष्मिता सेन अपने से 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। इन दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। सोशल मीडिया पर भी सुष्मिता और रोहमन की जबरदस्त केमिस्ट्री देखी जा सकती है। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर आती रहती हैं।
Photo : Instagram
रोहमन कभी सुष्मिता की बेटियों के साथ समय बिताते हुए देखे जाते हैं तो कभी सुष्मिता के साथ वक्त बिताते हुए। वह सुष्मिता की दोनों बेटियों के साथ भी अच्छा तालमेल बैठा चुके हैं। इसी वजह से सुष्मिता रोहमन के प्यार में पुरी तरह डूब चुकी हैं। अब खबर आ रही है कि यह कपल एक साथ लिव इन में शिफ्ट हो गया हैं।
Photo : Instagram
खबरों के अनुसार रोहमन शॉल सुष्मिता के साथ उनके घर पर ही शिफ्ट हो गए है। रोहमन लगभग रोज सुष्मिता के बांद्रा वाले घर पर आने लगे थे जिसके बाद अब लिव इन में शिफ्ट हो गए हैं। सुष्मिता की दोनों बेटियां भी उसके काफी करीब आ चुकी हैं. ऐसे में इस कपल ने अब साथ रहने का फैसला कर लिया है।
Photo : Instagram
43 साल की सुष्मिता सेन और 28 साल के मॉडल रोहमन शॉल की मुलाकात एक फैशन शो के दौरान हुई थी। जान-पहचान के बाद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रोहमन सुष्मिता की फैमिली के साथ भी दिखते रहते हैं। सुष्मिता सेन लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। हालांकि वे एड फिल्म और तमाम इवेंट्स में नजर आती रहती हैं।
ये भी पढ़ें
बाली ने किम कर्दाशियां का मन मोहा, पोस्ट की बोल्ड फोटो