शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Web series, Poison, Arbaaz Khan, Riya Sen
Written By

वेब सीरीज़ 'पॉइज़न' में है मिस्ट्री, लव और लस्ट

वेब सीरीज़ 'पॉइज़न' में है मिस्ट्री, लव और लस्ट - Web series, Poison, Arbaaz Khan, Riya Sen
जी5 की नई वेब सीरीज़ ‘पॉइज़न’ रिलीज हो चुकी है। यह एक रिवेंज क्राइम थ्रिलर है। 11 एपिसोड वाले इस सीरीज़ को शिराज़ अहमद ने लिखा है और जतिन वागले ने डायरेक्ट किया है। ‘पॉइज़न’ से अरबाज खान ने डिजिटल प्लेटफॉर्म में डेब्यू किया है। इस सीरीज़ में उनके अलावा तनुज विरवानी, फ्रेडी दारूवाला और रिया सेन भी नजर आएंगे।
 
इस मिस्ट्री सीरीज़ में लव से लेकर लस्ट तक हर एंगल देखने को मिलेगा। यहां पर ‘पॉइज़न’ को लालच, लस्ट और हिंसा के रूप में दिखाया गया है। आइए, अब जानते हैं वेब सीरीज़ ‘पॉइज़न’ के बारे में...

Photo : Instagram

 
‘पॉइज़न’ की कहानी है गोवा की। इस सीरीज़ के तीन मुख्य किरदार हैं-
 
रणवीर: तनुज विरवानी ने रणवीर का किरदार निभाया है। रणवीर पर मर्डर और अपरहण का आरोप लगा था, जिसके लिए वह 7 साल की सजा काट चुका है। अब, रणवीर अपने दुश्मनों से बदला देने के लिए गोवा आया है।
 
एंटोनियो वर्गीस: अरबाज खान ने वर्गीस का किरदार निभाया है। वर्गीस गोवा का एक बड़ा बिजनेसमैन है, लेकिन वह ड्रग डीलर भी है। सफेदपोश अपराधी होने के कारण वह कभी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाता।
 
विक्रम: फ्रेडी दारूवाला ने विक्रम का किरदार निभाया है। विक्रम पुलिस में डीएसपी है। वह शादीशुदा है, लेकिन उसका नताशा से एक्ट्रा-मैरिटल अफेयर चल रहा है। विक्रम ड्रग डीलर वर्गीस को पकड़ने की कोशिश करता है।
 
इस वेब सीरीज़ में हर किरदार का अपना एक छिपा हुआ एजेंडा है और उसे पाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है। 
ये भी पढ़ें
करण जौहर का खुलासा, सुबह उठकर करीना कपूर सबसे पहले करती हैं यह काम