सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karan johar says kareena kapoor wakes up and calls her pr team for the day gossip
Written By

करण जौहर का खुलासा, सुबह उठकर करीना कपूर सबसे पहले करती हैं यह काम

कपिल शर्मा के शो में करण जौहर ने कई दिलचस्प बातें शेयर की

करण जौहर का खुलासा, सुबह उठकर करीना कपूर सबसे पहले करती हैं यह काम - karan johar says kareena kapoor wakes up and calls her pr team for the day gossip
हाल ही में करण जौहर अपनी बेस्ट फ्रेंड काजोल के साथ कपिल शर्मा के शो में बतौर मेहमान बनकर पहुंचे। काजोल और करण जौहर ने शो में अपने फैंस का खूब मंनोरंजन भी किया, साथ ही कई दिलचस्प बातें भी बताई।


कपिल शर्मा ने करण जौहर से पूछा कि वो किस बॉलीवुड एक्टर को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहेंगे। करण ने बिना वक्त गंवाए अक्षय कुमार का नाम लिया। उन्होंने कहा कि वो अक्षय कुमार को हेल्थ मिनिस्ट्री सौपेंगे। साथ ही करण ने ये भी कहा कि वो वरुण धवन को सोशल मीडिया मिनिस्टर बनाएंगे। 
 
Photo : Instagram
इसके बाद करीना कपूर का नाम लेते हुए करण ने कहा कि वो बेबो को मिनिस्टर ऑफ गॉसिप अफेयर सौंपना चाहेंगे। करण ने इसका दिलचस्प खुलासा भी किया। करण ने कहा कि करीना जब सुबह उठती हैं तो सबसे पहले अपनी पीआर टीम को फोन करती हैं। इसके बाद पूरे दिन के गॉसिप को लेकर उनसे सवाल करती हैं। करीना कपूर का दूसरा कॉल मुझे आता है। मुझ से करीना इन सभी गॉसिप को कंफर्म करती हैं।
 
करण जौहर ने कहा कि अगर किसी खबर को मीडिया तक पहुंचाना हो तो वो काम रणबीर कपूर अच्छे से करते हैं। हमें सारी खबरें रणबीर को दे देनी चाहिए। वो दो दिन में उन खबरों को छपवा देंगे। करण जौहर ने बताया कि सोशल मीडिया पर जितनी भी खबर वायरल होती हैं उन सबके पीछे रणबीर का हाथ होता है। 
 
करण ने इसके साथ कहा कि वो सोनम को फैशन मिनिस्ट्री देंगे जबकि हाउस पार्टी मिनिस्ट्री वह खुद के पास रखेंगे। करण अक्सर अपने घर सेलेब्स के लिए बड़ी-बड़ी पार्टीयों का आयोजन करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें
नताशा दलाल संग 2019 में ही सिंधी री‍ति-रिवाज से शादी रचा सकते हैं वरुण धवन