शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan natasha dalal wedding in november
Written By

नताशा दलाल संग 2019 में ही सिंधी री‍ति-रिवाज से शादी रचा सकते हैं वरुण धवन

नताशा दलाल संग 2019 में ही सिंधी री‍ति-रिवाज से शादी रचा सकते हैं वरुण धवन - varun dhawan natasha dalal wedding in november
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन 24 अप्रैल को अपना 32वां बर्थ़डे सेलीब्रेट कर रहे हैं। वरुण को लेकर बीते दिनों से ही खबरें हैं कि वो जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार दोनों के परिवारों जल्द से जल्द इन्हें शादी के बंधन में बंधा देखना चाहते हैं।
 
खबरों की माने तो वरुण धवन और नताशा दलाल के परिवार इस साल नवंबर मं कोई ता‍रीफ फाइनल करने की सोच रहे हैं। पहले वरुण-नताशा साल 2020 की शुरूआत में शादी करने पर विचार कर रहे थे। लेकिन दोनों के परिवारों ने ये आइडिया नकार दिया और इसी साल शादी करने का फैसला सुनाया है। वरुण धवन की मां चाहती हैं कि उनकी शादी बड़ी धूमधाम से हो।


वहीं रिपोर्ट्स की माने तो वरुण और नताशा की शादी सिंधी रीति-रिवाज से होगी। सुनने में आ रहा है कि दीपिका-रणवीर की तरह नताशा-वरुण भी डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे।
 
वरुण धवन और नताशा दलाल काफी लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन इन्होंने कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की है। दोनों अक्सर पार्टीज और इवेंट में साथ देखे जाते रहे हैं।
 
फिलहाल वरुण धवन अपनी अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो इसी साल 8 नवंबर 2019 को रिलीज होगी। इसके साथ ही वरुण कुली नंबर 1 की रीमेक भी करेंगे, जिसमें उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन खुद वरुण धवन के पिता डेविड धवन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ के हाथ लगी एक और फिल्म, निभाएंगी इस खिलाड़ी का किरदार!