रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif to play olympic champion pt usha in her biopic
Written By

कैटरीना कैफ के हाथ लगी एक और फिल्म, निभाएंगी इस खिलाड़ी का किरदार!

कैटरीना कैफ फिल्म भारत में सलमान खान के साथ और सुर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं

कैटरीना कैफ के हाथ लगी एक और फिल्म, निभाएंगी इस खिलाड़ी का किरदार! - katrina kaif to play olympic champion pt usha in her biopic
बॉलीवुड अभिने‍त्री कैटरीना कैफ के लिए साल 2019 बहुत खास होने वाला है। एक तरफ कैटरीना सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में नजर आने वाली हैं तो वहीं अक्षय कुमार के साथ 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी। अब खबर आ रही हैं कि जल्द ही कैटरीना पीटी उषा की बायोपिक में नजर आने वाली हैं।


इस बायोपिक फिल्म को रेवती एस वर्मा डायरेक्ट करेंगी। रेवती इससे पहले तमिल और मलयालम भाषा की कुछ फिल्में भी डायरेक्ट कर चुकी हैं। रेवती ने हाल ही में 'आप के लिए हम है' डॉयरेक्ट किया था। 
 
ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में पी.टी. उषा का रोल कटरीना कैफ को ऑफर किया गया है। हालांकि इस फिल्म के लिए अभी कैटरीना की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन इस बात की चर्चा ज़ोरों पर है कि कैटरीना इस फिल्म में पीटी उषा को रोल करेंगी।

कैटरीना से पहले इस बायोपिक के लिए प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आ रहा था, लेकिन इस फिल्म को लेकर उनकी तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया। अब देखना यह होगा कि कैटरीना इस फिल्म के लिए हां करती हैं या नहीं।  
 
 
पीटी उषा का पूरा नाम पिलावुल्लकंडी थेक्केपराम्बील उषा है, हालांकि दुनिया इन्हें पीटी उषा के नाम से ही जानती है। इसके अलावा इन्हें 'क्वीन ऑफ इंडियन ट्रैक एंड फील्ड' और 'पय्योली एक्सप्रेस' के नाम से भी जाना जाता है। 20 साल की उम्र में पीटी उषा को भारत सरकार ने अर्जुन पुरस्कार, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। साल 1985 और 1986 में बेस्ट एथलीट के लिए वर्ल्ड ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें
सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग लिव इन में हुई शिफ्ट!