सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kim Kardashian, Hot Photos, Keeping Up with the Kardashians, Bali
Written By

बाली ने किम कर्दाशियां का मन मोहा, पोस्ट की बोल्ड फोटो

किम कर्दाशियां
Photo : Instagram

किम कर्दाशियां कितना बड़ा नाम है ये सभी जानते हैं। उनकी अदाओं और बोल्डनेस के करोड़ों दीवाने हैं। हाल ही में किम बाली में शूटिंग के लिए गई थीं और उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट की।
Photo : Instagram

किम अपने रियलिटी शो Keeping Up with the Kardashians की शूटिंग के लिए बाली गई थीं और यहां की सुंदरता ने उनका मन मोह लिया। 
Photo : Instagram

इंडोनेशिया के शहर बाली की तारीफ करते हुए किम ने लिखा कि मैं मैंने अपनी जिंदगी में इतना सुंदर शहर कभी नहीं देखा। जल्दी ही मैं दोबारा आऊंगी और साथ में अपने पति कान्ये वेस्ट को भी लाऊंगी ताकि यहां के कल्चर से वे परिचित हो सकें। 
Photo : Instagram

किम के अनुसार बाली पृथ्वी का सबसे शांति देने और संतुष्ट करने वाला शहर है। किम के फोटो को भी उनके फैंस ने बेहद पसंद किया। 
ये भी पढ़ें
यह है आज की सास के मजेदार आशीर्वाद, चुटकुला पढ़कर हंसी नहीं रुकेगी