• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonakshi sinha team up with sohum shah
Written By
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (07:34 IST)

तो क्या बनने जा रही है सोनाक्षी-सोहम की जोड़ी?

Sonakshi Sinha
सोहम शाह और सोनाक्षी सिन्हा की कुछ अन्य कलाकारों के साथ तस्वीरें आई हैं, जिसमें सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जरूर उनके किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की ही तैयारी है।


दरअसल, सोहम शाह अपनी पिछली फिल्मों की कामयाबी के बाद आने वाले समय में अपने कई नए प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त होने वाले हैं और वह तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसे में वह हाल ही में जब एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह डायरेक्टर रीमा कागती के साथ नजर आए तो यह कयास लगने शुरू हो गए थे कि दोनों जल्द ही किसी प्रोजेक्ट्स में एक साथ नजर आएंगे।
 
अब यह कयास और तेज हो गई है। वजह यह है कि सोहम शाह और रीमा कागती के साथ ही उनकी और भी दो तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें न सिर्फ रीमा हैं, बल्कि सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देविया, विजय वर्मा भी नजर आ रहे हैं। इससे साफतौर पर अनुमान लगाया जा सकता है कि कलाकारों की यह जोड़ी हो ना हो किसी ना किसी प्रोजेक्ट्स के लिए ही एक साथ जुड़ने जा रही है और इसी सिलसिले में सभी ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाई हैं।

हालांकि अब तक यह खबर स्पष्ट नहीं हो पाई है कि वह प्रोजक्ट क्या होगा, लेकिन तस्वीरों में को-कलाकार दिख रहे हैं, अनुमान लगाया जा सकता है कि यह सोहम शाह के बाकी प्रोजेक्ट्स की तरह ही दिलचस्प प्रोजेक्ट होगा। और यह पहली बार होगा जब सोनाक्षी सिन्हा और सोहम शाह की जोड़ी एक साथ नजर आएगी।
 
बता दें कि सोहम शाह ने तुंबार्ड के बाद कई रोचक विषयों का चयन करना शुरू किया है। ऐसे में उनके फैन्स के लिए यह भी एक बड़ा धमाका होगा। वहीं रीमा ने इससे पहले तलाश जैसी फिल्मों के निर्माण किया है।
 
ये भी पढ़ें
यह वाक्य अमिताभ का अच्छा या मोदी का : चुटकुला जानदार है