• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. disha patani thinks that is still not successful
Written By

खुद को अभी सफल एक्ट्रेस नहीं मानती हैं दिशा पाटनी

Disha Patani
साल 2016 में रिलीज फिल्म 'एम एस धोनी : द अनटॉल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली दिशा पाटनी ने कुंग फू योगा, बागी 2 और भारत जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। कई हिट फिल्मों में काम करने के बावजुद भी दिशा पाटनी अभी खुद को सक्सेसफुल नहीं मानती हैं।

 
दिशा का मानना है कि अभी उन्हें बहुत कुछ करना है। दिशा पाटनी ने कहा, 'अभी बहुत कुछ करना बाकी है। मुझे लगता है कि पूरी यात्रा के दौरान, मैं लकी रही कि ऐसे लोगों से मिली जो हमेशा मददगार रहे हैं। मेरा परिवार मुझे फिल्मों के बारे में सलाह नहीं देता है और न ही मैं उन्हें तनाव देना चाहती हूं। 
मैं खुश हूं कि मेरे पास काफी काम हैं और मैं सभी में बेस्ट देने की कोशिश कर रही हूं। मैं इसका श्रेय अपने माता-पिता को देती हूं। यदि उस रात मेरी मां ने मेरा समर्थन नहीं किया होता जब मैं विकल्पों को लेकर उलझन में थी तो शायद मैं आज यहां तक नहीं पहुंचती। उन्होंने मुझे इस पेशे में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। मैंने जो कुछ भी किया है, मुझे नहीं लगता कि मैं अभी तक सफल हूं।
 
दिशा पाटनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मलंग' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में दिशा आदित्य रॉय कपूर संग नजर आएंगी। यह फिल्म 07 फरवरी को रिलीज हो रही है।