शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Siddharth Shukla, died, heart attack, medicine, bigg boss winner
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (11:56 IST)

सिद्धार्थ शुक्ला ने कौन सी दवाई खाई थी जिसे खाकर वे उठे ही नहीं

सिद्धार्थ शुक्ला ने कौन सी दवाई खाई थी जिसे खाकर वे उठे ही नहीं - Siddharth Shukla, died, heart attack, medicine, bigg boss winner
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से सभी लोग दंग रह गए। वे महज 40 वर्ष के थे और बहुत फिट नजर आते थे। सलमान खान खुद सिद्धार्थ के डौले-शौले और शख्सियत की तारीफ करते थे। 
 
डॉक्टरों के अनुसार सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया था और इसकी वजह से उनकी मौत हुई। उन्हें कपूर हॉस्पिटल ले जाया गया था। 
 
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ ने रात को सोने से पहले दवाई खाई थी। जिसे खाकर वे उठे ही नहीं। कौन सी दवाई उन्होंने ली थी‍, ये पता नहीं चल पाया। 
 
12 दिसम्बर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे। बालिका वधू नामक टीवी धारावाहिक में उन्होंने शिवराज का रोल निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी। 
 
सिद्धार्थ की लोकप्रियता में तब और इजाफा हो गया जब वे बिग बॉस विजेता बने। उन्होंने अपने आक्रामक स्वभाव के कारण लोगों का दिल जीत लिया। इस शो में उनकी शहनाज से नजदीकियों की भी काफी चर्चा हुई। बिग बॉस में असीम रियाज और रश्मि देसाई से उनका विवाद बेहद चर्चित रहा था।  
ये भी पढ़ें
फिटनेस को लेकर बेहद सजग थे सिद्धार्थ शुक्ला, अचानक निधन से हर कोई हैरान