मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Siddharth Shukla Bigg Boss winner, died at age of 40
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (12:00 IST)

सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन - Siddharth Shukla Bigg Boss winner, died at age of 40
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे टीवी के जाने-माने अभिनेता थे। मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनकी उम्र महज 40 वर्ष थी। 
 
सिद्धार्थ के निधन से मनोरंजन की दुनिया चकित रह गई। किसी को समझ नहीं आया कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि सिद्धार्थ ने इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह दिया। 

कहा जा रहा है कि रात को सोने से पहले सिद्धार्थ ने दवाई खाई थी। इसके बाद सिद्धार्थ सोकर नहीं उठे। ये नहीं पता चला पाया कि उन्होंने कौन सी दवाई ली थी।

पुलिस का कहना है कि अभी मौत की सही वजह सामने नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार रहेगा। 
 
सिद्धार्थ की लोकप्रियता में तब और इजाफा हो गया जब वे बिग बॉस विजेता बने। उन्होंने अपने आक्रामक स्वभाव के कारण लोगों का दिल जीत लिया। इस शो में उनकी शहनाज से नजदीकियों की भी काफी चर्चा हुई।

12 दिसम्बर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे। बालिका वधू नामक टीवी धारावाहिक में उन्होंने शिवराज का रोल निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी।