‘दृश्यम’ के बाद RRR में अजय देवगन की पत्नी के रोल में नजर आएंगी श्रिया सरन
‘बाहुबली’ निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म ‘आरआरआर’ काफी समय से सुर्खियों में हैं। जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत इस फिल्म के साथ बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आलिया भट्ट साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। अब फिल्म से जुड़ी एक और जानकारी सामने आ रही है। खबर है कि फिल्म में साउथ की टॉप एक्ट्रेस श्रिया सरन भी नजर आने वाली हैं। इस बात का खुलासा ‘दृश्यम’ स्टार ने खुद किया है।
तेलुगु सिनेमा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फैंस के साथ चैट सेशन के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वह जल्दी ही भारत लौटने वाली हैं और यहां आकर वह बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।
फिल्म इंडस्ट्री के करीबी सूत्रों ने बताया है कि श्रिया सरन फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि वह फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाने वाली हैं। बता दें, अजय देवगन और श्रिया सरन की जोड़ी इससे पहले ‘दृश्यम’ में दिखी थी। इसमें भी दोनों पति-पत्नी के ही रोल में थे।
बता दें, श्रिया सरन इन दिनों स्पेन में अपने पति एंड्र्यू कोसचिव के साथ रह रही हैं।