बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn Film Golmaal 5 Will Start Soon
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 मई 2020 (14:55 IST)

फिर साथ आएंगे अजय देवगन और रोहित शेट्टी, ‘गोलमाल 5’ पर जल्द शुरू होगा काम!

अजय देवगन
डायरेक्टर रोहित शेट्टी और एक्टर अजय देवगन ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इनमें से पांच फिल्में तो बैक टू बैक हिट रहीं। इस जोड़ी की ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी लोगों को इतनी पसंद आई हैं कि फैंस इनकी अगली फिल्मों का इंतजार करते हैं। रोहित शेट्टी ‘गोलमाल’ सीरीज की पांचवी फिल्म की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। अब ताजा रिपोर्ट है कि रोहित ‘गोलमाल 5’ पर जल्द काम शुरू करना चाहते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज के बाद रोहित शेट्टी अपनी अगली फिल्म ‘गोलमाल 5’ पर काम शुरू कर देंगे। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज अनिश्चितकाल के ‍लिए टल गई।

फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए अनीस बज्मी, राज शांडिल्य और फरहाद सामजी को अप्रोच किया गया है। फिल्म को रिलायंस इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर रोहित शेट्टी प्रोड्यूस करेंगे।
ये भी पढ़ें
रिद्धिमा को याद आए पिता ऋषि कपूर संग बिताए पल, शेयर की खास तस्वीरें