मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgns Bhuj... team working from home to complete the VFX of the film
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 मई 2020 (17:13 IST)

अजय देवगन की ‘भुज...’ की टीम VFX का काम पूरा करने के ‍लिए कर रही Work From Home

अजय देवगन की ‘भुज...’ की टीम VFX का काम पूरा करने के ‍लिए कर रही Work From Home - Ajay Devgns Bhuj... team working from home to complete the VFX of the film
एक्टर अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म ‘भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया’ में स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अजय के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, नोरा फतेही, संजय दत्त और एमी वर्क भी नजर आएंगे। निर्माता भूषण कुमार ने इस प्रोजेक्ट के 90 प्रतिशत पूर्ण होने की पुष्टि की है, लेकिन साथ ही बताया कि वीएफएक्स का बहुत सारा काम बाकी है।

वीएफएक्स सुपरवाइजर नवीन पॉल ने हाल ही बताया कि फिल्म को पूरा करने के लिए वे लगातार घर से काम कर रहे हैं। चूंकि यह फिल्म 1971 भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, तो इसमें विजुअल इफेक्ट्स काफी मायने रखता है। वे चाहते हैं कि विजुअल इफेक्ट्स वास्तविक लगे।

नवीन ने अजय देवगन के साथ ‘शिवाय’ में काम किया है, इसके अलावा वे ‘पद्मावत’ में संजय लीला भंसाली के साथ भी काम कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि युद्ध के दौरान जो हुआ उसे रिक्रिएट करने के लिए फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो आसान नहीं था। वह निर्देशक अभिषेक दुधैया और डीओपी असीम बजाज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
मास्क न पहनने पर एक्टर पर भड़का पड़ोसी, छींका और फिर हमले की कोशिश