शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgn shares emotional post of father veeru devgn first death anniversary
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मई 2020 (17:44 IST)

पिता की पहली पुण्यतिथि पर भावुक हुए अजय देवगन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

पिता की पहली पुण्यतिथि पर भावुक हुए अजय देवगन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट - ajay devgn shares emotional post of father veeru devgn first death anniversary
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्हें गुजरे 27 मई को एक साल पूरे हो गए हैं। पिता की पहली डेथ एनिवर्सरी पर अजय ने उन्हें याद कर इमोशनल मैसेज पोस्ट लिखा है।

 
अजय देगवन ने अपने पिता संग कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'डियर डैड, आपको गए हुए एक साल हो चुका है, पर मुझे आप मेरे आस-पास ही लगते हो। शांत, केयरिंग, प्रोटेक्टिव। आपकी उपस्थिति हमेशा अपने हाथों से मुझे आश्वस्त करती रहती है।'
 
बता दें कि अजय को स्टार बनाने का श्रेय उनके पिता को जाता है। वीरू खुद स्टार बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो सका। वो एक्टर तो न बन सके, लेकिन बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर स्टंट कोरियोग्राफर जरूर बन गए। तब उन्होंने तय किया कि वो अपने बेटे को बॉलीवुड का स्टार बनाएंगे। 
 
वीरू देवगन ने अपना करियर फिल्म रोटी कपड़ा और मकान से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन एक्शन दिया। उन्होंने साल 1999 में फिल्म हिंदुस्तान की कसम को डायेक्ट भी किया था। बतौर निर्देशक वो उनकी पहली फिल्म थी। फिल्म में अजय देवगन ने अहम भूमिका निभाई थी। पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने कई फिल्मों में साथ काम किया। 
 
ये भी पढ़ें
बॉयफ्रेंड संग जल्द सगाई करेंगी एवलिन शर्मा