मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shraddha kapoor impressed with the villagers who helped animals
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मई 2020 (16:30 IST)

जानवरों की मदद करने वाले ग्रामीणों से प्रभावित हुईं श्रद्धा कपूर, शेयर किया स्पेशल पोस्ट

जानवरों की मदद करने वाले ग्रामीणों से प्रभावित हुईं श्रद्धा कपूर, शेयर किया स्पेशल पोस्ट - shraddha kapoor impressed with the villagers who helped animals
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जानवरों की मदद करने और उन्हें बचाने की एक मजबूत समर्थक रही हैं और कई बार इसके लिए आवाज उठाई हैं। हाल में अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक लेख साझा किया है, जिसमें उन्होंने जानवरों की मदद करने वाले ग्रामीणों की सरहाना की है। 
 
श्रद्धा कपूर ने बताया कि राजस्थान में ग्रामीणों ने आवारा और प्यासे जानवरों की मदद करने के लिए जलाशय खोदे हैं। अभिनेत्री ने ग्रामीणों के  इन प्रयासों की सराहना करते हुए लिखा, 'राजस्थान के पाली गांव के लोगों द्वारा दिखाई गई सहानुभूति हार्दिक है। आपके निस्वार्थ प्रयासों के लिए धन्यवाद।' 
 
श्रद्धा कपूर हाल ही में पेटा (PETA) द्वारा बने एक वीडियो का हिस्सा थीं जहां जानवरों को कैद किए जाने और ज़ू को बंद किया जाने की बात कही थी। अभिनेत्री उन संगठनों को भी दान करती है जो जानवरों की मदद करने के लिए समर्पित हैं।
 
ये भी पढ़ें
दूसरी शादी भी नहीं चली तो ट्रोल होने लगी थीं श्वेता तिवारी, बोलीं- लोगों के लिए कहना आसान है कि...