गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. No coronavirus in Fukrey 3 says Director Mrighdeep Lamba
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 मई 2020 (15:19 IST)

कोरोना के इर्द-गिर्द होगी ‘फुकरे 3’ की कहानी? जानें निर्देशक मृगदीप लांबा ने क्या कहा

Fukrey 3
बीते दिनों खबर आई थी कि निर्देशक मृगदीप लांबा अपनी हिट फ्रेंचाइजी फुकरे के तीसरे पार्ट में कोरोना महामारी से संबंधित प्लॉट को शामिल करने पर विचार कर रही है। लेकिन मृगदीप लांबा ने इन खबरों का खंडन किया है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मृगदीप लांबा ने बताया, “यह बिलकुल सच नहीं है कि ‘फुकरे 3’ की कहानी कोरोना के इर्द-गिर्द घूमेगी। यह खबर बिल्कुल गलत है।”

लांबा इन दिनों ‘फुकरे 3’ की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी का कोरोना से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, “जब मैंने अपनी फिल्म में कोविड-19 को शामिल करने से संबंधित खबर पढ़ी तो मुझे आश्चर्य हुआ। मैंने कहा था कि हम फुकरे में जबरन इस तरह के गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को शामिल नहीं कर सकते हैं।”

हालांकि, लांबा ने कहा कि वह कोरोना वायरस पर आधारित एक अलग फिल्म बना सकते हैं। उन्होंने कहा, “अगर मुझे कोरोना पर फिल्म के लिए कोई अच्छा आइडिया मिलता है तो मैं इस पर विचार जरूर करूंगा। लेकिन मैं एक बार फिर कहता हूं कि फुकरे 3 की कहानी से कोविड का कोई लेना-देना नहीं है।”

बता दें, फुकरे फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘फुकरे’ 2013 में आई थी, ज‍बकि दूसरी फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ 2017 में रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों में पुलकित सम्राट, अली फजल, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी अपने प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन के चलते दो महीने से नहीं हुई शूटिंग, टूटेगा अक्षय कुमार-मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का सेट