• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Special offer on vagitable shop in Corona Lockdown
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मई 2020 (12:03 IST)

Lockdown में स्पेशल ऑफर, संभव हो तो खरीदें, नहीं तो मुफ्त में ले जाएं सब्जी

Lockdown में स्पेशल ऑफर, संभव हो तो खरीदें, नहीं तो मुफ्त में ले जाएं सब्जी - Special offer on vagitable shop in Corona Lockdown
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में बंद के बीच एक ठेले पर लगा बोर्ड वहां से गुजरने वालों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। बोर्ड पर लिखा है, 'संभव हो तो खरीदें, नहीं तो मुफ्त में ले जाएं।'
 
कुछ लोग इस ठेले को जिज्ञासा भरी नजरों से देखते हैं को कुछ सब्जी विक्रेता की इस कोशिश की सराहना करते हैं। यह सब्जी विक्रेता स्नातक पास है और किसी निजी कंपनी में काम करता है। बंद की वजह से आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों को वह सब्जी मुहैया करा रहा है।
 
बंद के दौरान जब एक निजी कंपनी ने उसे वेतन देना बंद कर दिया तो राहुल लाबड़े ने आजीविका चलाने के लिए अपने पिता के साथ सब्जियां बेचने का फैसला किया।
 
शुरू में वह अन्य सब्जी विक्रेताओं की तरह ही बाजार की कीमत पर सब्जियां बेचता था लेकिन बाद में उसने जरूरतमंद और गरीब लोगों को मुफ्त में सब्जियां देने का निर्णय लिया। उसने बताया कि चार दिन पहले एक महिला पांच रुपये लेकर सब्जी खरीदने आई थी।
 
राहुल ने बताया कि बुजुर्ग महिला मेरे पास आईं और उन्होंने 5 रुपए की सब्जी देने को कहा क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे।
 
उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि 5 रुपए में क्या ही होगा। इसके बाद मैंने उन्हें मुफ्त में उतनी सब्जियां दे दीं जितनी उनकी जरूरत थी। इसके बाद मैंने निर्णय लिया कि ऐसे लोग जो खरीदने की स्थिति में नहीं है, उन्हें मुफ्त में सब्जी दी जाएगी।
 
लाबड़े का दावा है कि पिछले तीन दिन में वह करीब 100 लोगों की मदद कर चुका है। वह शहर के भावसिंहपुरा क्षेत्र के आंबेडकर चौक पर सब्जी बेचता है। वह अब तक लोगों को 2,000 रुपए तक की सब्जी मुफ्त में दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं यह काम तब तक जारी रखूंगा जब तक कि मेरी आर्थिक स्थिति इसकी इजाजत देगी। मेरी इच्छा है कि कोई भी रात में भूखा न सोए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या केंद्र सरकार ने दी स्कूल-कॉलेज खोलने की परमिशन, जानिए सच...