• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Many media reported MHA permits all States to open schools, fact check
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 मई 2020 (12:14 IST)

क्या केंद्र सरकार ने दी स्कूल-कॉलेज खोलने की परमिशन, जानिए सच...

क्या केंद्र सरकार ने दी स्कूल-कॉलेज खोलने की परमिशन, जानिए सच... - Many media reported MHA permits all States to open schools, fact check
देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मार्च मध्य से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को स्कूल और कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी है।

क्या है वायरल-

‘India न्यूज़’ नाम के समाचार चैनल की एक ब्रेकिंग प्लेट को काफी शेयर किया जा रहा है जिसपर लिखा है ‘गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को स्कूल खोलने की परमिशन दी’।

क्या है सच-

गृह मंत्रालय ने देश में स्कूल खोलने से जुड़ा कोई फैसला नहीं लिया है। अभी पूरे देश में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह वक्तव्य जारी किया गया। प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा, ‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक है।’



वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि लॉकडाउन के बीच स्कूल-कॉलेज खोले जाने से जुड़ी खबर फर्जी है। अभी गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।

ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : कोरोना से महाराष्‍ट्र में 97 लोगों की मौत, गुजरात में गई 27 की जान