बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. riddhima kapoor shares throwback photos with rishi kapoor
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 मई 2020 (15:08 IST)

रिद्धिमा को याद आए पिता ऋषि कपूर संग बिताए पल, शेयर की खास तस्वीरें

रिद्धिमा को याद आए पिता ऋषि कपूर संग बिताए पल, शेयर की खास तस्वीरें - riddhima kapoor shares throwback photos with rishi kapoor
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद से ही उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर उनसे जुड़ी यादें शेयर कर रही हैं। रिद्धिमा ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें ऋषि अलग-अलग मौकों पर परिवार के साथ दिख रहे हैं।

 
इस तस्वीर में ऋषि कपूर की पूरी फैमिली के साथ लता मंगेशकर नजर आ रही हैं। 
रिद्धिमा ने अपनी शादी की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें ऋषि कपूर उनके पास बैठे नजर आ रहे हैं। रिद्धिमा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिल का इमोजी बनाया।
 
ऋषि कपूर अपनी नातिन समारा से बेहद प्यार करते थे। इस तस्वीर में समारा ऋषि के कट आउट के सामने पोज देती दिख रही हैं।
इस तस्वीर में समारा और ऋषि कपूर चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं। 
 
बता दें कि ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को 67 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह कैंसर से पीड़ित थे। उनके अंतिम संस्कार में रिद्धिमा शामिल नहीं हो सकीं थीं क्योंकि लॉकडाउन के चलते वह दिल्ली से मुंबई नहीं आ सकी थीं। 
 
ये भी पढ़ें
सोनू सूद की राह पर अमिताभ बच्चन, प्रवासी मजूदरों को भेजेंगे घर