• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan starrer Radhe: Your Most Wanted Bhai may now release in Aamir Khan slot in December
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 मई 2020 (14:55 IST)

‘लाल सिंह चड्ढा’ की जगह ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ होगी क्रिसमस पर रिलीज?

‘लाल सिंह चड्ढा’ की जगह ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ होगी क्रिसमस पर रिलीज? - Salman Khan starrer Radhe: Your Most Wanted Bhai may now release in Aamir Khan slot in December
सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ मई में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण शूटिंग रुक गई और फिल्म अपनी तय रिलीज डेट को मिस कर गई। ऐसे में चर्चा है कि सलमान अब ‘राधे’ को क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की सोच रहे हैं।

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण रुकी शूटिंग के चलते तय समय तक फिल्म के तैयार होने की संभावनाएं अब कम हैं। इसका फायदा अब सलमान खान को मिल सकता है और वे अपनी फिल्म ‘राधे’ को क्रिसमस पर रिलीज कर सकते हैं।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने कहा, “ईद नहीं, क्रिसमस ही सही, त्यौहार तो त्यौहार ही है, क्यों भाई?” सूत्र ने आगे बताया, “राधे की शूटिंग महज 10 दिनों की बची है। जैसे ही लॉकडाउन खत्म हो जाएगा इस बची हुई शूटिंग को भी पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन काम चल रहा है।”