रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kareena Kapoor Khan was quite amazed at how Saif Ali Khan turned down Talash movie
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 मई 2020 (16:09 IST)

करीना कपूर खान को आज तक समझ नहीं आया कि सैफ अली ने क्यों ठुकराई थी तलाश

करीना कपूर खान को आज तक समझ नहीं आया कि सैफ अली ने क्यों ठुकराई थी तलाश - Kareena Kapoor Khan was quite amazed at how Saif Ali Khan turned down Talash movie
सैफ अली खान ऐसी कई फिल्मों को ठुकरा चुके हैं जो बाद में किसी और हीरो के साथ बनाई गई और फिल्म सुपरहिट रही।
 
रीमा कागती ने तलाश को आमिर खान, करीना कपूर खान और रानी मुखर्जी के साथ बनाया था। फिल्म को हालांकि बड़ी सफलता तो नहीं मिली थी, लेकिन वाहवाही जरूर मिली थी। 


 
इस फिल्म को पहले सैफ अली खान को ऑफर किया गया था। करीना ने जब यह स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें यह बहुत पसंद आई। उस समय करीना फिल्म का हिस्सा नहीं थी। वे चाहती थीं कि सैफ यह फिल्म करें, लेकिन सैफ ने इंकार कर दिया।
 
करीना को बहुत आश्चर्य हुआ। उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर सैफ ने फिल्म में काम करने से मना क्यों कर दिया। आज तक वे समझ नहीं पाईं। 
 
सैफ के इंकार के बाद आमिर खान को स्क्रिप्ट सुनाई गई और वे फौरन राजी हो गए। इसके बाद यह फिल्म करीना कपूर खान और रानी मुखर्जी को ऑफर हुई। 


 
2012 में करीना कपूर की एक और फिल्म 'हीरोइन' भी रिलीज हुई थी। यह फिल्म असफल रही थी। करीना कपूर का मानना है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कड़ी फिल्म की थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लोगों द्वारा नापसंद की गई जिसका मलाल उन्हें आज तक है। 
ये भी पढ़ें
सोनू सूद कर रहे प्रवासी मजदूरों की मदद, अजय देवगन ने एक्टर की तारीफ में कही यह बात