शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anupam Kher Completes 36 Years In Cinema, remembers his first movie Saaransh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मई 2020 (15:19 IST)

बॉलीवुड में अनुपम खेर के पूरे किए 36 साल, ‘सारांश’ में 28 की उम्र में निभाया था बुजुर्ग पिता का रोल

Anupam Kher
अनुपम खेर ने फिल्म इंडस्ट्री में 36 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने साल 1984 में फिल्म ‘सारांश’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म में 28 साल के अनुपम ने एक बुजुर्ग पिता की भूमिका निभाई थी। महेश भट्ट की इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने 36 साल के करियर में उन्होंने कई फिल्मों और कई भाषाओं में काम किया है।



अनुपम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने 36 साल के फिल्मी सफर के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरी पहली फिल्म सारांश 25 मई, 1984 को रिलीज हुई थी। सिनेमा की दुनिया में मेरे 36 साल पूरे हो गए हैं। अभी तक का यह सफर बेहतरीन रहा। भगवान की मुझ पर कृपा रही। और आप, मेरी ऑडियंस ने मुझे बेहद प्यार दिया है। शुक्रिया।’



फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्‌ट ने भी ट्वीट कर अनुपम को उनके सफर के लिए बधाई दी है। महेश भट्‌ट ने लिखा, ‘सारांश के 36 साल, वह केवल 28 साल का था, जब उसने एक स्कूल टीचर का आदर्श रोल निभाकर डेब्यू किया था, जो अपने बेटे को एक हिंसा में खो देता है। धन्यवाद अनुपम, तुमने मुझे इस प्रेरणा देने वाली रचना के जरिए दुनिया में आने में मदद की।’
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा की जिंदगी में आए ये पुरुष, निक जोनास का नंबर है 7