मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anupam kher completes 36 years in bollywood
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 मई 2020 (17:11 IST)

फिल्म इंडस्ट्री में अनुपम खेर के पूरे हुए 36 साल, पहली फिल्‍म में निभाया था 60 साल के बुजुर्ग का किरदार

फिल्म इंडस्ट्री में अनुपम खेर के पूरे हुए 36 साल, पहली फिल्‍म में निभाया था 60 साल के बुजुर्ग का किरदार - anupam kher completes 36 years in bollywood
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म इंडस्ट्री में 36 साल पूरे कर लिए हैं। 25 मई 1984 को ही उनकी पहली फिल्‍म सारांश रिलीज हुई थी। अनुपम खेर ना केवल अभिनेता हैं बल्कि अभिनय का पूरा विश्‍वविद्यालय हैं। उन्होंने पर्दे पर हर तरह के किरदार को निभाया है।

 
इस मौके पर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके निभाए कुछ बेहतरीन किरदार शामिल हैं। अनुपम ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'मेरी पहली फिल्म सारांश 25 मई 1984 को रिलीज हुई थी। मैंने आज मनोरंजन की दुनिया में 36 साल पूरे कर लिए हैं। अभी तक का यह सफर बेहतरीन रहा। भगवान की मुझ पर कृपा रही। और आप, मेरी प्रशंसक ने मुझे बेहद प्यार दिया है। शुक्रिया।' 
 
अनुपम द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में फिल्म सारांश, कर्मा, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, डैडी, खोसला का घोसला, स्पेशल 26, बेबी और हॉलीवुड टीवी सीरीज एनबीसी न्यू एम्सटरडम में निभाए किरदारों को संजोया गया है।
 
बता दें कि 28 साल की उम्र में अनुपम खेर ने फिल्म ‘सारांश’ में 65 साल के बुजुर्ग बीवी प्रधान का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी में प्रधान के जवान बेटे की न्यूयॉर्क में मौत हो जाती है। बेटे की अस्थियों को पाने के लिए उसे सरकारी दफ्तरों के खूब चक्कर लगाने पड़ते हैं और उससे रिश्वत भी मांगी जाती है। फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था। 
 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की ‘भुज...’ की टीम VFX का काम पूरा करने के ‍लिए कर रही Work From Home