फिल्म इंडस्ट्री में अनुपम खेर के पूरे हुए 36 साल, पहली फिल्म में निभाया था 60 साल के बुजुर्ग का किरदार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म इंडस्ट्री में 36 साल पूरे कर लिए हैं। 25 मई 1984 को ही उनकी पहली फिल्म सारांश रिलीज हुई थी। अनुपम खेर ना केवल अभिनेता हैं बल्कि अभिनय का पूरा विश्वविद्यालय हैं। उन्होंने पर्दे पर हर तरह के किरदार को निभाया है।
इस मौके पर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके निभाए कुछ बेहतरीन किरदार शामिल हैं। अनुपम ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'मेरी पहली फिल्म सारांश 25 मई 1984 को रिलीज हुई थी। मैंने आज मनोरंजन की दुनिया में 36 साल पूरे कर लिए हैं। अभी तक का यह सफर बेहतरीन रहा। भगवान की मुझ पर कृपा रही। और आप, मेरी प्रशंसक ने मुझे बेहद प्यार दिया है। शुक्रिया।'
My 1st film #Saaransh was released on 25th May, 1984. I complete 36 years in the world of entertainment today. It has been an incredible journey so far. God has been kind. And you, my audiences have given me so much love. THANK YOU!! #36YearsOfAnupam#KuchBhiHoSaktaHaipic.twitter.com/rFpBVHMK3F
अनुपम द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में फिल्म सारांश, कर्मा, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, डैडी, खोसला का घोसला, स्पेशल 26, बेबी और हॉलीवुड टीवी सीरीज एनबीसी न्यू एम्सटरडम में निभाए किरदारों को संजोया गया है।
बता दें कि 28 साल की उम्र में अनुपम खेर ने फिल्म ‘सारांश’ में 65 साल के बुजुर्ग बीवी प्रधान का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी में प्रधान के जवान बेटे की न्यूयॉर्क में मौत हो जाती है। बेटे की अस्थियों को पाने के लिए उसे सरकारी दफ्तरों के खूब चक्कर लगाने पड़ते हैं और उससे रिश्वत भी मांगी जाती है। फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था।