मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan make mutton biryani on eid 2020
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 मई 2020 (16:22 IST)

ईद पर सैफ अली खान ने परिवार के लिए बनाई बिरयानी, करीना बोलीं- शेफ सैफू

ईद पर सैफ अली खान ने परिवार के लिए बनाई बिरयानी, करीना बोलीं- शेफ सैफू - saif ali khan make mutton biryani on eid 2020
देशभर में लॉकडाउन के बीच ईद मनाई जा रही है। तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान भी अपने घर पर परिवार के साथ ईद सेलिब्रेट कर रहे हैं। यहीं नहीं ईद के मौके पर सैफ अली खान ने अपने हाथों से परिवार के लिए बिरयानी भी बनाई है।

 
करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बिरयानी की तस्वीर शेयर की है। करीना कपूर ने तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि यह बिरयानी सैफ अली खान ने बनाई है।
 
सैफ की बिरयानी वाली तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, 'शेफ सैफू, मटन बिरयानी पागलपन जैसा भोजन। ईद मुबारक।' करीना कपूर के इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। 
 
बता दें कि सैफ अली खान लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ खूब एंजॉय कर रहे हैं। वे अपने बेटे तैमूर संग दिवारों पर पेंटिंग करते भी नजर आए थे।
 
ये भी पढ़ें
सोनू सूद से फैन ने मांगी मदद- घर में फंसा हूं, ठेके तक पहुंचा दो, एक्टर ने दिया ये जवाब