मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bollywood clebs praises sonu sood for helping buses for migrant workers
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 मई 2020 (16:55 IST)

लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे सोनू सूद, बॉलीवुड भी हुआ एक्टर का मुरीद

लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे सोनू सूद, बॉलीवुड भी हुआ एक्टर का मुरीद - bollywood clebs praises sonu sood for helping buses for migrant workers
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। वह उन अभिनेताओं में से एक हैं, जो मुंबई में लॉकडाउन की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों और गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सोनू सूद लगातार मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए हर संभव मदद कर रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी चौतरफा तारीफ भी हो रही है।

 
सोनू सूद और उनकी टीम द्वारा मुंबई में शुरू की गई बस सेवा के जरिए अब तक कई लोगों को उनके घर सही सलमात पहुंचाया जा चुका है। सोनू सूद की इस पहल से लोग तो खुश हैं ही, लेकिन नेता और बॉलीवुड एक्टर भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
 
सोनू सूद की राजकुमार राव ने भी तारीफ की है। राजकुमार राव ने सोनू सूद को असली हीरो बताया है। राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता सोनू सूद का एक कार्टून साझा किया है। इस कार्टून में सोनू सूद सुपरमैन के लिबास में प्रवासी मजदूरों की बस को धक्का लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
स्मृति ईरानी ने भी सोनू सूद की तारीफ करते हुए लिखा, 'सोनू, ये मेरा सौभाग्य है कि मैं एक प्रोफेशनल साथी के तौर पर 2 दशकों से आपको जानती हूं और एक्टर के तौर पर आपकी प्रगति पर खुशी मिली है। लेकिन ऐसे चुनौतीपूर्ण हालात में आपने जिस तरह की दयालुता दिखाई है, उसे देखकर मुझे आप पर और भी ज्यादा गर्व होता है। जरूरतमंदों की मदद के लिए आपका शुक्रिया।'
 
बता दें कि सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद में जुटे हुए हैं। वो ट्विटर पर लगातार आ रही रिक्वेस्ट पर जवाब दे रहे हैं और मैसेज के साथ ही लोगों को घर पहुंचाने का भरोसा दे रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
फिल्म इंडस्ट्री में अनुपम खेर के पूरे हुए 36 साल, पहली फिल्‍म में निभाया था 60 साल के बुजुर्ग का किरदार