शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Richa Chadha called an anti-national for asking when lockdown will end
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मई 2020 (16:09 IST)

अली फजल से मिलने को बेताब ऋचा चड्ढा ने पूछा- ‘Lockdown कब खत्म होगा,’ तो Netizens बोले- एंटी नेशनल

अली फजल से मिलने को बेताब ऋचा चड्ढा ने पूछा- ‘Lockdown कब खत्म होगा,’ तो Netizens बोले- एंटी नेशनल - Richa Chadha called an anti-national for asking when lockdown will end
ऋचा चड्ढा और अली फजल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण उनकी शादी टल गई। ऋचा चड्ढा इन दिनों मुंबई में हैं तो वहीं अली फजल दिल्ली में रह रहे हैं। ऋचा अपने मंगेतर अली फजल को काफी याद कर रही हैं, ऐसे में उन्होंने पूछ लिया कि लॉकडाउन कब खत्म होगा। लेकिन कुछ लोगों को एक्ट्रेस का यह सवाल पसंद नहीं आया और उन्हें एंटी-नेशनल कहना शुरू कर दिया। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने इस मामले पर खुलकर बात की।



एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा चड्ढा ने बताया, “मुझे ट्विटर पर एंटी-नेशनल कहा गया, क्योंकि मैंने यह पूछ लिया था कि लॉकडाउन कब खत्म होगा। जब स्थिति सामान्य हो जाएगी, तब हम इसपर कुछ फैसला करेंगे।”



एक्ट्रेस ने अपनी शादी से जुड़ी कई बातें भी बताईं। उन्होंने कहा, “मैं और अली सारी चीजें खुद ही संभाल रहे थे। आमंत्रण अभी तक नहीं भेजे गए थे, लेकिन हमने अन्य चीजें पूरी कर ली थीं, जिसे आखिरी समय पर रद्द करना पड़ा।”



इससे पहले अली फजल ने बताया था कि उन्होंने ऋचा को कैसे प्रपोज किया था। एक इंटरव्यू में अली ने बताया, “यह अचानक ही हो गया। सच कहूं तो मेरे पास अंगूठी तक नहीं थी। मुझे लगा कि यही सही मौका है, इस प्लैनेट की बेस्ट जगह है और मुझे लगा कि चांस मिस नहीं करना चाहिए।”
ये भी पढ़ें
करीना कपूर खान को आज तक समझ नहीं आया कि सैफ अली ने क्यों ठुकराई थी तलाश