• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. after sonu sood amitabh bachchan will arrange buses for migrant workers to reach home
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मई 2020 (15:33 IST)

सोनू सूद की राह पर अमिताभ बच्चन, प्रवासी मजूदरों को भेजेंगे घर

सोनू सूद की राह पर अमिताभ बच्चन, प्रवासी मजूदरों को भेजेंगे घर - after sonu sood amitabh bachchan will arrange buses for migrant workers to reach home
पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। लॉकडाउन की वजह से कई प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने राज्य लौटने को मजबूर हो गए हैं। ऐसे में सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। वह पिछले कई दिनों से लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने का काम कर रहे है।

 
अब खबर आ रही है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी सोनू सूद की राह पर चल दिए हैं। अमिताभ बच्चन भी प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का इंतजाम कर रहे हैं। जल्द मुंबई से 10 बसें उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए रवाना होंगी।
 
खबरों के अनुसार अमिताभ बच्चन ने प्रवासी मजदूरों की कठिन यात्रा को आसान बनाने में भी काफी मदद की है। उनकी टीम पैदल अपने गांव के लिए रवाना होने वाले श्रमिकों को भोजन के पैकेट, पानी की बोतल और चप्पल की आपूर्ति करने का काम कर रही हैं। काफी प्रयासों के बाद उनकी टीम 10 से अधिक बसों को यूपी भेजेगी। 
अमिताभ बच्चन से जुड़े सूत्र ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, हाजी अली ट्रस्ट और पीर मखदूम साहेब ट्रस्ट के साथ मिलकर अमिताभ बच्चन ने दैनिक आधार पर पके हुए खाने के करीब 4500 पैकेट बांटने शुरू किए। 28 मार्च के बाद से वह वह मुंबई के अलग-अलग स्थानों जैसे हाजी अली दरगाह, अनटॉप हिल, घारावी, जुहू आदि पर रोजाना 4500 पैकेट पका हुआ खाना बांट रहे हैं। 
 
 
 
इसके अलावा एजेंसियों और लोकल अधिकारियों की सहायता से अमिताभ बच्चन की टीम अभी तक अनगिनत मास्क, सैनिटाइजर और 20 हजार से भी ज्यादा पीपीई किट्स मुंबई के अस्पतालों में बांट चुकी है।
 
बता दें कि सोनू सूद मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में लगे हैं। वह अब तक हजारों बिहार, झारखंड और यूपी के मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं। इसके लिए मजदूरों को खाने से लेकर बस और चप्पलों की भी व्यवस्था भी सोनू सूद और उनकी टीम ने खुद ही की है। वह लगातार मजदूरों की मदद में जुटे हुए हैं।
 
ये भी पढ़ें
Preksha Mehta Suicide: क्राइम पेट्रोल एक्ट्रेस के पिता बोले- लॉकडाउन से परेशान थी बेटी, लेकिन पता नहीं था कि...