• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shailesh lodha to host show wah bhai wah
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जून 2022 (17:23 IST)

'तारक मेहता' को अलविदा कहने के बाद अब इस शो में नजर आएंगे शैलेश लोढ़ा

'तारक मेहता' को अलविदा कहने के बाद अब इस शो में नजर आएंगे शैलेश लोढ़ा | shailesh lodha to host show wah bhai wah
बीते कुछ समय में फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को कई कलाकार अलविदा कह चुके हैं। तारक मेहता का टाइटल किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने भी शो को अलविदा कह दिया है। वहीं अब शैलेश लोढ़ा नया शो लेकर आ रहे हैं।

 
शैलेश लोढ़ा मनोरंजन चैनल शेमारू टीवी के नए ओरिजिनल शो 'वाह भाई वाह' को होस्ट करते नज़र आएंगे। यह शो दर्शकों को मस्ती और हास्य-व्यंग्य से भरपूर मनोरंजन प्रदान करेगा। दर्शक 19 जून, 2022 की रात 9 बजे से हर दिन इस शो का आनंद ले सकेंगे।
 
इस शो में शैलेश लोढ़ा के साथ तीन और कवि भी शामिल होंगे, जो रोज़मर्रा की ज़िंदगी के हल्के-फुल्के पक्ष को पेश करते हुए अपनी काव्य प्रतिभा से आपको हंसाएंगे और गुदगुदाएंगे। यह शो बेहतरीन कविता, व्यंग्य, भावनाएं और कॉमेडी प्रस्तुत करेगा, क्योंकि इसका उद्देश्य कविता और तुकबंदी को मज़ाकिया अंदाज़ में पेश करते हुए दर्शकों का मनोरंजन करना है।
 
'वाह भाई वाह' को लेकर शैलेश लोढ़ा ने कहा, मैं शेमारू टीवी के ओरिजिनल शो 'वाह भाई वाह' का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। एक कवि होने के नाते, यह शो मेरे दिल के बहुत करीब है और जैसे कि शेमारू ने हमारे देश के कवियों और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए ऐसा शो बनाने का फ़ैसला किया है, इसके लिए मैं पूरी टीम को धन्यवाद् देना चाहता हूं। मुझे यकीन है कि दर्शक इस शो को बेहद पसंद करेंगे और ख़ुश होकर दिल से कहेंगे वाह भाई वाह।
 
ये भी पढ़ें
'लगान' की रिलीज को 21 साल पूरे, आमिर खान ने फिल्म की स्टार कास्ट के साथ अपने घर पर मनाया जश्न