गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. br chopras family bungalow gets sold for rs 183 crores
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जून 2022 (16:18 IST)

बीआर चोपड़ा का फैमिली बंगला बिका, इतने करोड़ में डील हुई फाइनल

BR Chopra
बॉलीवुड के फेमस फिल्म निर्माता और निर्देशक बीआर चोपड़ा का मुंबई वाला बंगला बेच दिया गया है। 25,000 स्क्वायर फीट जमीन पर बना ये आलीशान बंगला जुहू इलाके में लगभग 1 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। 
 
खबरों के अनुसार यह बंगला 183 करोड़ रुपए में बिका है। एक रियल एस्टेट डेवलपर ने बंगले को रवि चोपड़ा की पत्नी और बीआर चोपड़ा की बहू रेनू चोपड़ा से खरीदा है। बंगले को कहेजा कॉर्प ने खरीदा है और डील होने के बाद कंपनी ने लगभग 11 करोड़ की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है। 
 
डेवलपर्स कथित तौर पर वहां एक प्रीमियम आवासीय परियोजना बनाने की योजना बना रहे हैं। घर सी प्रिंसेस होटल के सामने है, जहां से बीआर चोपड़ा अपना कारोबार किया करते थे। खबर है कि, लगातार फ्लॉप फिल्में देने के कारण उनका प्रोडक्शन हाउस घाटे में चल रहा था। साल 2013 में उनके बेटे ने इस बंगले की साफ-सफाई कराई थी। 
 
बता दें कि बीआर चोपड़ा ने ही 'महाभारत' टीवी शो बनाया था, जो काफी फेसम हुआ था। बीआर चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़ी और हिट फिल्में दी हैं, जिनमें नया दौर, वक्त, कानून, हमराज, धूल का फूल और निकाह जैसी कई यादगार फिल्में शामिल हैं। उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनका फैमिली बंगला भी काफी सुर्खियों में रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
'जुग जुग जियो' का नया गाना 'नैन ता हिरे' रिलीज, दिखी वरुण धवन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री