रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhushan kumar says kartik aaryan to be a hardworking actor and entertainer
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जून 2022 (14:43 IST)

कार्तिक आर्यन को मेहनती अभिनेता और एंटरटेनर मानते हैं भूषण कुमार

कार्तिक आर्यन को मेहनती अभिनेता और एंटरटेनर मानते हैं भूषण कुमार | bhushan kumar says kartik aaryan to be a hardworking actor and entertainer
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की जबरदस्त सफलता को लेकर छाए हुए हैं। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार ने किया है। भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को लेकर सोनु के टीटू की स्वीटी, पति पत्नी और वह जैसी हिट फिल्में भी बनाई हैं।

 
'भूल भुलैया 2' के बाद भूषण कुमार कार्तिक आर्यन को लेकर फिल्म शहजादा बना रहे हैं। भूषण कुमार का मानना है कि, कार्तिक आर्यन सही मायने में एक सच्चे एंटरटेनर हैं और सबसे मेहनती अभिनेता हैं जिनके साथ हमने काम किया है। 
 
उन्होंने कहा, फिल्म की मेकिंग, प्रमोशन और पोस्ट रिलीज तक वह पूरी तरह से प्रोजेक्ट में इंवॉल्व रहते हैं। फिल्म निर्माताओं के लिए एक सच्ची खुशी होने के नाते, वह बहुत समर्पित हैं और अपनी फीस से ज्यादा प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता देते हैं। हम उनमें पूरा विश्वास है, और हमारा लक्ष्य भविष्य में इस सहयोग को और मजबूत करना है, जिसमें अगली बार शहजादा ऑन कार्ड हैं, जिसकी शूटिंग अभी हो रही है।
 
कार्तिक आर्यन का कहना है कि, मेरे पहले प्रोजेक्ट सोनू के टीटू की स्वीटी से लेकर अब तक भूषण जी के इस समर्थन के लिए उनका शुक्रगुजार हूं। वे एक सच्चे विजनरी हैं और उन्हें वे ऑडियंस के नस नस से वाकिफ हैं। जिसकी वजह से हमने बड़ी बड़ी हिट्स देने में हेल्पफुल रही है।
 
उन्होंने कहा, समय के साथ हमारे रिश्ते और भी मजबूत हो गए हैं, टी सीरीज मेरे लिए मेरे घर के समान है। हम साथ मिलकर शहजादा सहित सहयोग के साथ इस स्तर को बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
 
ये भी पढ़ें
साई पल्लवी को कश्मीरी पंडितों के पलायन की तुलना मॉब लिंचिंग से करना पड़ा भारी, शिकायत दर्ज