रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. complaint filed against sai pallavi comments kashmiri pandits
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जून 2022 (15:22 IST)

साई पल्लवी को कश्मीरी पंडितों के पलायन की तुलना मॉब लिंचिंग से करना पड़ा भारी, शिकायत दर्ज

साई पल्लवी को कश्मीरी पंडितों के पलायन की तुलना मॉब लिंचिंग से करना पड़ा भारी, शिकायत दर्ज | complaint filed against sai pallavi comments kashmiri pandits
साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी अपने एक बयान की वजह से विवादों में घिर गई हैं। एक इंटरव्यू के दौरान साई ने कश्मीरी पंडितों के पलायन की तुलना गौ तस्करों की मॉब लिंचिंग से कर डाली थी। इसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गईं। अब हैदराबाद में उनके खिलाफ बजरंग दल ने शिकायत दर्ज करा दी है।

 
साई पल्‍लवी के खिलाफ हैदराबाद के सुल्तान बाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कहा कि वो वीडियो पर देखने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। 
 
साई पल्लवी ने कहा था, कश्मीर फाइल्स में दिखाया गया है कि उस समय कैसे कश्मीरी पंडितों को मार दिया गया था। अगर आप इस मुद्दे को एक धार्मिक संघर्ष के रूप में ले रहे हैं, तो हाल ही में एक घटना हुई जहां एक मुस्लिम ड्राइवर, जो गायों को ले जा रहा था, उसे पीटा गया और 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया। तो, इन दो घटनाओं के बीच अंतर कहां है।
 
बता दें कि साईं पल्लवी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'विराट पर्वम' के प्रोमशन में बिजी हैं। उन्होंने इस फिल्म में ऐसी महिला का किरदार निभाया है, जिसे नक्सली नेता से प्यार हो जाता है। फिल्म में राणा दग्गुबाती ने नक्सली नेता की भूमिका निभाई है। यह फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है।
 
ये भी पढ़ें
इंडियाज लाफ्टर चैंपियन : बनारसिया अभय शर्मा की डार्क कॉमेडी देखकर हैरान रह गए जज अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन