बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film jug jugg jeeyo new song nain ta heere released
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जून 2022 (16:57 IST)

'जुग जुग जियो' का नया गाना 'नैन ता हिरे' रिलीज, दिखी वरुण धवन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री

Jug Jugg Jeeyo
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर की फैमिली ड्रामा फिल्म 'जुग जुग जियो' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद अब इस फिल्म के गाने रिलीज हो रहे हैं। नाच पंजाबन, रंगीसारी, दुपट्टा के बाद अब मेकर्स ने फिल्म चौथा गाना 'नैन ता हिरे' रिलीज कर दिया है।

 
इस गाने के जरिए कियारा और वरुण की लव स्टोरी को दिखाया गया है, जो स्कूल के दिनों से शुरू होते हुए शादी के बाद तलाक के मुहाने तक पहुंच जाती है। इस गाने में वरुण धवन और कियारा आडवाणी जबरदस्त केमिस्ट्री के बीच रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। 
 
इस रोमांटिक गाने को पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा और असीस कौरी ने गाया है। म्यूजिक विशाल शेल्के ने दिया है। गुलाम मोहम्मद ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है। ये गाना भूषण कुमार की टी-सीरीज पर स्ट्रीम हो रहा है। 
 
राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म 'जुग जुग जियो' की कहानी एक पंजाबी फैमिली के दो कपल के बीच तीखी नोकझोंक पर आधारित है, जिसमें दोनों ही तलाक के लिए संघर्ष करते हुए नजर आएंगे। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 के बैनर तले बनी यह फिल्म 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में जोरदार एक्शन करती नजर आएंगी आलिया भट्ट