मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt to be seen doing action sequence in hollywood debut film heart of stone
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जून 2022 (16:58 IST)

हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में जोरदार एक्शन करती नजर आएंगी आलिया भट्ट

alia bhatt
बॉलीवुड के बाद अब आलिया भट्ट हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। आलिया 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। आलिया इन दिनों विदेश में हैं और इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में वह गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ नजर आएंगी।

 
बताया जा रहा है कि हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में आलिया जोरदार एक्शन करती नजर आएंगी। फिल्म में आलिया धमाकेदार एक्शन से भरपूर सीक्वेंस करती हुई दिखाई देंगी। आलिया पिछले महीने हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हुई थीं, जिसको लेकर वह थोड़ी नर्वस भी हैं।
 
आलिया ने इसका खुलासा अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, और मैं अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही हूं। मैं बार-बार एक न्यू कमर की तरह महसूस कर रही हूं और बहुत नर्वस हूँ। हार्ट ऑफ स्टोन में आलिया भट्ट के साथ गैल गैडोट और जेमी डोर्नन की भी अहम भूमिका है।
ये भी पढ़ें
'तारक मेहता' को अलविदा कहने के बाद अब इस शो में नजर आएंगे शैलेश लोढ़ा