शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rani chatterjee reveal facing depression due to a man ask help for mumbai police suicide
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (14:00 IST)

इस शख्स की वजह से डिप्रेशन से गुजर रहीं रानी चटर्जी, बोलीं- अब बर्दाश्त नहीं होता, सुसाइड कर लूंगी

इस शख्स की वजह से डिप्रेशन से गुजर रहीं रानी चटर्जी, बोलीं- अब बर्दाश्त नहीं होता, सुसाइड कर लूंगी - rani chatterjee reveal facing depression due to a man ask help for mumbai police suicide
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी संजिदा एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वो इंडस्ट्री में 15 साल की उम्र से ही काम कर रही हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की हैं। लेकिन इन दिनों वह अपनी जिंदगी के एक बुरे दौर से गुजर रही हैं।

 
रानी चटर्जी ने तनाव में होने की बात कही है। उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। रानी चटर्जी ने अपने इंस्टा पोस्ट में लंबा चौड़ा नोट लिखा है। रानी ने मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है, ये भी कहा कि उन्हें एक शख्स काफी समय से हैरेस कर रहा है।
रानी ने पोस्ट में लिखा, मैं बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी हूं। अक्सर मैं स्ट्रॉन्ग बने रहने और पॉजिटिव रहने की बात करती हूं। लेकिन अब और नहीं हो पा रहा है। ये आदमी कई सालों से मेरे बारे में ना जाने कितनी गंदी-गंदी बातें फेसबुक पर लिख रहा है। मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशिश की। मैंने कई लोगों से बात की।
 
उन्होंने लिखा, सबने कहा कि इग्नोर करो। पर मैं भी तो इंसान हूं। मैं मोटी हूं, मैं बुढ़िया हूं या मैं कोई काम करती हूं तो ये इतनी भद्दी बातें लिखता है। लोग मुझे ये सब भेजते हैं और कहते हैं कि इग्नोर करो। अब नहीं हो सकता इग्नोर। मैं कई सालों से इस बात को लेकर परेशान हो चुकी हूं। मानसिक तनाव से गुजर रही हूं। ये शायद चाहता है कि मैं अपनी जान दे दूं।
 
रानी ने लिखा, इसकी वजह से मेरी जिंदगी में बहुत तनाव है। मुंबई पुलिस से मेरी अपील है अगर मैं कुछ कर लेती हूं तो इसका जिम्मेदार धनंजय सिंह होगा। मैंने साइबर सेल में भी इसकी शिकायत की थी। पर वहां कहा गया कि इसने मेरा नाम नहीं लिखा है। पर मैं जानती हूं ये सिर्फ मेरे लिए लिखता है। 
 
मैं हताश हो चुकी हूं। अब हिम्मत नहीं बची। या तो मैं आत्महत्या कर लूं क्योंकि मैं बहुत बुरे डिप्रेशन से गुजर रही हूं इसकी वजह से सालों से। अब और नहीं होता बर्दाश्त।
 
रानी ने अपनी पोस्ट में उस व्यकित की तस्वीर भी शेयर की है और साथ ही उसके पोस्ट भी। रानी का ये पोस्ट आते ही सनसनी मचा रहा है। फैंस और उनके जानने वाले एक्ट्रेस से ऐसा कोई भी कदम ना उठाने की अपील कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
रागिनी चंद्रन ने इस वजह से भरी थी अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म 'लॉ' के लिए हामी