बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt mother soni razdan share video of a snake in her pool nitu kapoor reaction
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (11:23 IST)

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान के स्विमिंग पूल में मिला सांप, वीडियो देख नीतू कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन

Alia Bhatt
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्‍ट की मां सोनी राजदान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सोनी राजदान ने दो वीडियो शेयर किए है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

सोनी राजदान द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में उनके स्विमिंग पूल में सांप तैरता नजर आ रहा है। इस वीडियो पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। 
 
सोनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आज हमारे स्वीमिंग पूल में एक मेहमान आया। पहले वह पानी पीना चाहता था, फिर उसमें गोते लगाने लगा। हालांकि, इसके बाद हमने उसे झांड़ियों में वापस जाने दिया।'
 
नीतू कपूर इस वीडियो को देखकर दंग रह गईं। उन्होंने कमेंट में लिखा कि 'यह बहुत डरावना है।' इसके बाद नीतू के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए सोनी राजदान ने लिखा कि 'मैंने 9 सालों में पहली बार यहां सांप देखा है।'
 
बता दें कि कुछ वक्त पहले आलिया भट्ट और उनका परिवार रणबीर कपूर और उनकी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आए थे। रणबीर और आलिया जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं।
 
ये भी पढ़ें
सुसाइड से पहले गूगल पर ये सर्च कर रहे थे सुशांत सिंह राजपूत!