शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karan johar not part of akshay kumar film sooryavanshi know truth
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (10:57 IST)

क्या अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' से करण जौहर हुए आउट? जानिए सच

Rohit Shetty
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से कई बॉलीवुड सेलेब्स को ट्रोल किया जा रहा है। फिल्ममेकर करण जौहर भी लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल रहे हैं। इस बीच खबर आई कि अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' से करण जौहर को बाहर कर दिया गया है।

 
करण जौहर सूर्यवंशी से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर इस बात का दावा किया जा रहा है कि अब करण जौहर सूर्यवंशी का हिस्सा नहीं रहे। लेकिन अब इस बात की सच्चाई सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि ये खबरें झूठी है। 
 
खबरों के अनुसार रिलांयस एंटरटेनमेंट ने इस बात को साफ किया है कि करण जौहर, सूर्यवंशी का पार्ट नहीं रहे हैं, यह खबर असत्य है।
 
बता दें कि सूर्यवंशी को धर्मा प्रोडक्शन और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मिलकर बनाया है। फिल्म रिलीज़ को तैयारी है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे अब दिसंबर तक टाल दिया गया है। पहले फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की भी चर्चा थी। 
 
फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। वहीं फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो रोल में दिखेंगे।
 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान के स्विमिंग पूल में मिला सांप, वीडियो देख नीतू कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन