गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. randeep hooda dating om shanti om actress lin laishram
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 मार्च 2022 (13:04 IST)

क्या 'ओम शांति ओम' की एक्ट्रेस को डेट कर रहे रणदीप हुड्डा?

Randeep Hooda
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी दमदार एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्मों में हीरो, विलेन सहित अलग-अलग तरह के किरदार निभाए है। रणदीप हुड्डा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। उनका नाम बॉलीवुड की कई हसिनाओं के साथ जुड़ चुका है।

 
इन दिनों रणदीप हुड्डा का नाम बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस के साथ जुड़ रहा है। खबरों के अनुसार रणदीप हुड्डा मणिपुरी की एक्ट्रेस व मॉडल लिन लैशराम को डेट कर रहे हैं। लिन लैशराम शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम, रंगून और मैरी कॉम में काम कर चुकी हैं।
 
बताया जा रहा है कि रणदीप और लिन एक दूसरे को पिछले 8 महीने से डेट कर रहे हैं। हालांकि, ये पुष्टि नहीं हुई है कि, रणदीप और लिन फिलहाल लिव-इन में रह रहे हैं या नहीं। दोनों को एक-दसरे का साथ पसंद आ रहा है। 
 
कुछ समय पहले लिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें रणदीप भी नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर अब रणदीप के फैंस उनसे कथित गर्लफ्रेंड को लेकर कई सवाल कर रहे हैं। रणदीप हुड्डा और लिन ने अपने रिश्‍ते को लेकर चुप्पी साध रखी है।
 
लिन से पहले रणदीप हुड्डा नीतू चंद्रा के साथ करीब 3 साल तक रिलेशनशिप में थे। रणदीप हुड्डा का नाम एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के संग भी जुड़ चुका है। 
 
ये भी पढ़ें
द कश्मीर फाइल्स का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी: दसवें दिन का कलेक्शन रहा सर्वाधिक