• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lock upp babita phogat eliminated from kangana ranaut show
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 मार्च 2022 (11:39 IST)

लॉक अप : कंगना रनौट की जेल से बाहर हुईं बबीता फोगाट

लॉक अप : कंगना रनौट की जेल से बाहर हुईं बबीता फोगाट - lock upp babita phogat eliminated from kangana ranaut show
कंगना रनौट के रियलिटी शो 'लॉक अप' में हर दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलता है। अब शो से रेसलर बबीता फोगाट बाहर हो गई हैं। करणवीर और बबीता दोनों इस हफ्ते ‘बॉटम टू’ में थे लेकिन घरवालों ने दोनों के बीच करणवीर को चुना और इस तरह बबीता शो से बाहर हो गईं। 

 
बबीता फोगाट ने शो में एंट्री करते वक्त कहा था कि वो कंगना की जेल में अपना धाकड़ अवतार दर्शकों को दिखाएंगी। हालांकि, कंगना और बाकी कंटेस्टेंट्स के मुताबिक, लॉक अप में बबीता अपना बेबाक अंदाज दिखाने से चूक गईं। कंगना ने बबीता को कहा कि शो के अंदर उनकी इन्वॉल्मेंट पिछले कुछ दिनों में कम हो गई है और इस वजह से वह अपने दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पाईं।
 
कंगना ने घरवालों की वोटिंग से हिसाब से जब बबीता का नाम लिया तो वह शो से जाते-जाते इमोशनल हो गईं। कंगना ने उनसे कहा कि फिजिकली वह दर्शकों से जुड़ने में कामयाब रहीं लेकिन इमोशनल और मेन्टल लेवल पर वो दर्शकों से जुड़ नहीं पाईं। 
 
बबीता फोगाट के एलिमिनेट होने पर बाकी कंटेस्टेंट्स काफी दुखी नजर आए। बबीता फोगाट से पहले शो के सिद्धार्थ शर्मा भी बाहर हो चुके हैं। वहीं शो में टीवी एक्टर चेतन हंसराज की एंट्री भी हुई है।
 
ये भी पढ़ें
सड़क हादसे में साउथ एक्ट्रेस की मौत, होली सेलिब्रेट कर लौट रही थीं घर