शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan can be seen in the hindi remake of south film theri
Written By
Last Modified: रविवार, 20 मार्च 2022 (17:03 IST)

साउथ की इस सुपरहिट फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं वरुण धवन

साउथ की इस सुपरहिट फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं वरुण धवन - varun dhawan can be seen in the hindi remake of south film theri
साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों का हिन्दी रीमेक बन चुका है और कई फिल्मों के रीमेक बनाने की तैयारी चल रही है। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला है। खबरों के अनुसार साउथ की सुपरहिट फिल्म 'थेरी' के हिन्दी रीमेक की तैयारी चल रही है।

 
बताया जा रहा है कि वरुण धवन ने फिल्म निर्देशक एटली से मुलाकात की है। एटली जल्द ही विजय और सामंथा की सुपरहिट फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक वरूण धवन को लेकर बना सकते हैं। एटली ने इसके लिए फिल्म निर्माताओं से बातचीत की है।
 
एटली के निर्देशन में बनी फिल्म थेरी की कहानी एक ईमानदार पुलिस अधिकारिक के आस-पास इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती हैं, जिसके परिवार को एक पॉलिटिशियन बहुत बेरहमी से मार देता है। विजय ने फिल्म में तीन डीसीपी विजय कुमार, जोसेफ कुरुविल्ला और धर्मेश्वर का अलग-अलग किरदार निभाया है, जबकि सामंथा ने उनकी पत्नी का रोल निभाया है।
 
ये भी पढ़ें
जब प्रियंका चोपड़ा ने चुरा लिया था अभिषेक बच्चन का मोबाइल फोन, भेज दिया था इस एक्ट्रेस को 'मिस यू' का मैसेज